ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरु तेग बहादुर को ज्योति ज्योत दिवस पर किया नमन

Peptech Time
25 नवंबर 2025, 09:52 am IST
Peptech Time25 नवंबर 2025, 09:52 am IST
Advertisement
भाेपाल, 25 नवंबर (हि.स.)। धर्म, नैतिक मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले, सिख धर्म के 9वें गुरु, "हिन्द की चादर" श्रद्धेय गुरु तेग बहादुर का आज मंगलवार काे बलिदान दिवस है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने उन्हें याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा हिंद दी चादर', सिखों के नौवें गुरु श्रद्धेय गुरु श्री तेग बहादुर जी के ज्योति ज्योत दिवस पर कोटि-कोटि नमन-वंदन करता हूं। धर्म की रक्षा, मानव कल्याण और सत्य के लिए समर्पित आपका जीवन दया, करुणा, प्रेम, परोपकार से विश्व बंधुत्व का मार्ग दिखाता रहेगा।
