ADVERTISEMENT
मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारी पूरी, इस हफ्ते आ सकती है CMRS की रिपोर्ट

Advertisement
भोपाल मेट्रो के कमर्शियल रन की दिशा में बड़ा कदम जल्द उठ सकता है। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) अपनी रिपोर्ट इसी हफ्ते मेट्रो कॉरपोरेशन को सौंप सकती है। रिपोर्ट के ‘ओके’ होते ही इसे प्रदेश सरकार भेजा जाएगा। इसके बाद नई दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही कमर्शियल रन की शुरुआत तय मानी जा रही है। संभावना यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे और भोपाल मेट्रो के पहले यात्री भी बन सकते हैं। वे इंदौर मेट्रो का लोकार्पण 31 मई को वर्चुअली कर चुके हैं।
सीएमआरएस की टीम 12 नवंबर को भोपाल पहुंची थी। 13, 14 और 15 नवंबर को डिपो, ट्रैक, ट्रेन और तकनीकी हिस्सों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता के नेतृत्व में टीम ने मेट्रो के नट-बोल्ट तक चेक किए। निरीक्षण के बाद टीम वापस लौट गई और अब रिपोर्ट का इंतजार है।
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक कमर्शियल रन के लिए आवश्यक सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। स्टेशनों पर कुछ छोटे काम शेष हैं, लेकिन उनका संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि रिपोर्ट ‘ओके’ रहेगी।
