logo

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशभोपालमध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू, भोपाल में टूटा 84 साल का रिकॉर्ड

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू, भोपाल में टूटा 84 साल का रिकॉर्ड

Post Media
News Logo
Peptech Time
18 नवंबर 2025, 09:43 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं के चलते सर्दी तीव्र हो गई है। भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में रात का तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया। भोपाल में नवंबर माह की सबसे ठंडी रात दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के आधे हिस्से में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

मंगलवार को भोपाल, इंदौर और राजगढ़ में तीव्र शीतलहर (सीवियर कोल्ड वेव) का अलर्ट है। धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, देवास, सीहोर, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, पन्ना, दमोह, जबलपुर, कटनी, मैहर और शहडोल में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।

स्कूलों के समय में बदलाव
इंदौर में कलेक्टर शिवम वर्मा ने 18 नवंबर से स्कूलों का समय सुबह 9 बजे कर दिया है। भोपाल में भी नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से पहले नहीं लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्वालियर, देवास, झाबुआ, छिंदवाड़ा, सागर, शहडोल और खंडवा में भी समय बदला गया है। जबलपुर और उज्जैन समेत कुछ जिलों में अभी राहत नहीं दी गई है।

भोपाल में टूटा 84 साल का रिकॉर्ड
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार भोपाल में रविवार–सोमवार की रात तापमान 5.2°C दर्ज हुआ, जो 1941 में रहे 6.1°C के रिकॉर्ड को तोड़ देता है। फिलहाल आसमान साफ है, जिससे उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ रहा है।

22 नवंबर से मौसम में बदलाव की संभावना
दक्षिण–पूर्वी खाड़ी में 22 नवंबर से लो-प्रेशर एरिया सक्रिय होगा, लेकिन उससे पहले राज्य में दो दिन और शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)