logo

ख़ास ख़बर
गुजरातGeneral“मैंने उसे मार दिया” — अहमदाबाद स्कूल मर्डर केस में आरोपी छात्र का चौंकाने वाला कबूलनामा

ADVERTISEMENT

“मैंने उसे मार दिया” — अहमदाबाद स्कूल मर्डर केस में आरोपी छात्र का चौंकाने वाला कबूलनामा

Post Media
News Logo
Unknown Author
21 अगस्त 2025, 08:44 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद स्थित सेवेंथ डे स्कूल में 10वीं के छात्र की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी छात्र ने तैयारी के साथ चाकू से वार किया था। दोस्त के साथ चैट में आरोपी छात्र ने घटना का ब्योरा लिखा है। इसमें उसने बताया है कि मैंने उसे मार दिया। चैट में आरोपी छात्र ने अपना गुनाह भी कबूल किया है। चूंकि आरोपी छात्र की उम्र 18 साल से कम है। इसलिए उसकी पहचान काे गुप्त रखा गया है। उधर इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने गुरुवार को बंद रखा। बंध के समर्थन में स्थानीय ट्रेडर्स ने अपनी दुकानें बंद रखीं। घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव न फैले। इसके लिए खोकरा स्थित स्कूल के बाहर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्कूल में छात्र को चाकू मारने की घटना को कांग्रेस की स्टूडेंट विंग ने भी प्रदर्शन किया। दोस्त को चैट में लिखा-मैंने उसे मारी चाकू दोस्त: भाई, क्या तुमने आज कुछ किया? आरोपी: हां। दोस्त: क्या तुमने किसी को चाकू मारा? आरोपी: तुम्हें किसने बताया? दोस्त: कृपया एक मिनट के लिए फ़ोन करो। आरोपी: नहीं, नहीं। मैं अपने भाई के साथ हूं। उसे नहीं पता कि आज क्या हुआ। दोस्त: वह (पीड़ित) मर गया है। आरोपी: उसे (उस कॉमन फ्रेंड को) बता दो कि मैंने उसे मार डाला। वह मुझे जानता है, उसे अभी बता दो। दोस्त: असल में क्या हुआ था? आरोपी: अरे, उसने (पीड़ित) मुझसे पूछा कि तुम कौन हो और क्या करोगे? वगैरह। दोस्त: ###### इसके लिए तुम किसी को चाकू मारकर नहीं मार सकते। तुम उसे बस पीट सकते थे, मार नहीं सकते थे। आरोपी: अब जो हुआ सो हो गया। दोस्त: अपना ख्याल रखना। कुछ समय के लिए अंडरग्राउंड हो जाओ। ये चैट डिलीट कर दो। आरोपी: ठीक है। आरोपी छात्र समेत तीन हिरासत में सेवेंथ डे स्कूल में 19 अगस्त को चाकू मारने की इस घटना की जांच अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी छात्र के साथ उसके मददगार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने किशोर को धारदार हथियार देने वाले व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। क्राइम ब्रांच ने तीनों से पूछताछ की है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा कि छात्र की हत्या की साजिश में और कितने लोग शामिल थे, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इस घटना ने खोखरा के पुलिस निरीक्षक एन एम पांचाल की गंभीर लापरवाही को उजागर किया है। उन्होंने घटना की सूचना 12 घंटे तक एफएसएल को नहीं दी गई। पांचाल के ऊपर अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जी एम मलिक द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने संभावना है। 500 लोगों के खिलाफ कार्रवाई स्कूल में छात्र को चाकू मारने और फिर अस्पताल में मौत के बाद बुधवार को हंगामा और तोड़फोड़ सामने आई थी। इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई की है। परिजनों और अभिभावकों के प्रदर्शन में 15 लाख के नुकसान का अनुमान सामने आया है। पुलिस ने 500 के खिलाफ के दर्ज किया है। पुलिस ने जहां इस मामले में कड़ी कार्रवाई की तो वहीं मृतक छात्र के परिजनों और रिश्तेदारों की मांग है कि उन्हें इस मामले में इंसाफ चाहिए। गुस्साए परिजनों ने गुरुवार को कहा कि आगे ऐसा होना चाहिए कि हिंदुओं और मुस्लिमों के स्कूल अलग-अलग होने चाहिए, तो वहीं दूसरी तरफ एनएचयूआई ने इस घटना के विरोध में स्कूल के पास प्रदर्शन किया।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)