Wednesday, December 17, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
खेल समाचारक्रिकेटलखनऊ: इकाना में दुबे-नॉर्टजे बोले, जीत पर फोकस

लखनऊ: इकाना में दुबे-नॉर्टजे बोले, जीत पर फोकस

Post Media
News Logo
Peptech Time
17 दिसंबर 2025, 10:44 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ के चौथे मुकाबले से पहले इकाना स्टेडियम में मंगलवार की रात को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे और दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्टजे ने मीडिया से बातचीत की। दोनों खिलाड़ियों ने टीम की तैयारियों, मौजूदा फॉर्म और रणनीति को लेकर अपने-अपने विचार रखे।

भारतीय टीम की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद शिवम दुबे ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों पर खुलकर जवाब दिए। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल भारत के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं और फॉर्म में उतार-चढ़ाव के बावजूद उनका औसत काफी शानदार है। दुबे ने कहा कि गिल पिछले कई वर्षों से टीम इंडिया के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वह 360 डिग्री प्लेयर और फाइटर हैं। जिस तरह का क्रिकेट सूर्य खेलते हैं, वह कोई और नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी बताया कि सूर्यकुमार यादव अब तक विराट कोहली के बराबर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं, जो उनकी काबिलियत को दर्शाता है।

शिवम दुबे ने टीम संयोजन और ऑलराउंडर की भूमिका पर भी बात की। उन्होंने हार्दिक पांड्या को एक स्पेशल ऑलराउंडर बताया, जो दो खिलाड़ियों का काम अकेले कर सकते हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी को लेकर पूछे गए सवाल पर दुबे ने कहा कि यह हाई रिस्क ज़रूर है, लेकिन वहीं से हाई रिवॉर्ड भी मिलता है। टीम का फोकस अच्छी चीज़ों को बार-बार दोहराने पर रहता है। उन्होंने कहा कि टीम में आठ बल्लेबाज़ हैं और हर मैच में दो-तीन खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, जबकि बाकी खिलाड़ी किसी न किसी रूप में योगदान देते हैं।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्टजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि वह इस समय को एंजॉय कर रहे हैं। उनका फोकस सभी फॉर्मेट पर है और टीम लगातार बेहतर बनने की कोशिश कर रही है। पिच को लेकर नॉर्टजे ने कहा कि उनकी ओर से कोई विशेष आंकलन नहीं है, लेकिन टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी। उन्होंने पिछले दो वर्षों में टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम अब ज्यादा कंसिस्टेंट क्रिकेट खेल रही है।

नॉर्टजे ने कहा कि टीम हर दिन अपने गेम को बेहतर बनाने पर काम कर रही है। टी-20 क्रिकेट में मिली सीख को आगे लागू करने की कोशिश की जा रही है और आने वाले मैचों में प्रदर्शन में और सुधार देखने को मिलेगा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)