ADVERTISEMENT
खेत में सो रहे किसान पर जंगली सियार का हमला, हाथ और मुंह पर गंभीर चोटें

Unknown Author
17 नवंबर 2025, 11:57 am IST
Unknown Author17 नवंबर 2025, 11:57 am IST
Advertisement
उज्जैन जिले के माकड़ौन थाना क्षेत्र के बगवाड़ा गांव में रविवार देर रात एक जंगली सियार ने किसान पर हमला कर दिया। किसान बालू सिंह खेत की रखवाली के लिए सो रहे थे, तभी सियार ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें उनके हाथ और मुंह पर गंभीर चोटें आईं।
किसान के चिल्लाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें सियार से बचाया। घायल किसान को माकड़ौन अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उज्जैन के चरक अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
वर्तमान में बालू सिंह का इलाज चरक अस्पताल में जारी है।
