ADVERTISEMENT
काहिरा में हमास का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल; गाजा पर इजराइली हमलों में 24 की मौत

Advertisement
गाजा में बढ़ते तनाव के बीच हमास का एक शीर्ष स्तर का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचा। यह टीम मिस्र की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से बातचीत करेगी। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बातचीत में मिस्र और अमेरिका के प्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास के नेता गाजा की मौजूदा स्थिति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता योजना के दूसरे चरण में हुए बदलावों पर चर्चा करेंगे।
इजराइल के हमले में 24 मौतें
इसी बीच उत्तरी और मध्य गाजा में इजराइली ड्रोन और मिसाइल हमलों में कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक हमलों में दर्जनों लोग घायल भी हुए। हमास ने आरोप लगाया कि इजराइल ने हालिया युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है, जबकि इजराइल ने दावा किया कि उसने राफाह में सुरंग में छिपे हमास लड़ाकों को निशाना बनाया।
इजराइल की ओर से पांच अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में हमास का एक शीर्ष कमांडर भी मारा गया है।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि युद्धविराम लागू होने के बाद से अब तक 310 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
तेल अवीव में प्रदर्शन
तेल अवीव के होस्टेज स्क्वायर में हजारों लोगों ने प्रदर्शन कर गाजा में हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव वापस लाने की मांग की।
हमास का दावा है कि वह गाजा पर "इजराइली कार्रवाई और अमेरिकी दबाव" के बीच वार्ता को आगे बढ़ाना चाहता है। वहीं, इजराइल का कहना है कि कार्रवाई 7 अक्टूबर 2023 के हमले के जवाब में जारी है।
