ADVERTISEMENT
जबलपुर में हनी-ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड युवती सहित 3 गिरफ्तार — 2 कॉन्स्टेबल भी जांच के घेरे में

Advertisement
जबलपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम के जरिए युवकों को फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले हनी-ट्रैप गैंग का खुलासा किया है। गैंग की मास्टरमाइंड युवती नरसिंहपुर के करेली की रहने वाली है और पिछले तीन महीनों से जबलपुर में किराए पर रह रही थी। दो युवकों की शिकायत पर पुलिस ने युवती और उसके दो साथियों — साहिल और विवेक — को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
चौंकाने वाली बात यह है कि इस गिरोह की मदद में दो पुलिस कॉन्स्टेबल की भूमिका भी सामने आई है। मामला गंभीर देखते हुए एसपी ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया है।
बेलखेड़ा निवासी युवक ऐसे फंसा हनी-ट्रैप में
19 वर्षीय युवक की इंस्टाग्राम पर ‘रागिनी शर्मा’ नाम से प्रोफाइल चलाने वाली युवती से दोस्ती हुई। लगातार चैटिंग के बाद उसने युवक को जबलपुर मिलने बुलाया। होटल में चाय पीने के बाद युवती दोनों भाइयों को शताब्दीपुरम स्थित एक घर में ले गई।
जैसे ही युवक का भाई बाहर गया, युवती ने अपने साथियों को बुला लिया। दोनों आरोपी पहुंचे और युवक की मारपीट कर वीडियो बनाने लगे। धमकी दी—
“एक लाख रुपए दो, नहीं तो रेप केस और वीडियो वायरल कर देंगे।”
परिजन पहुंचे तो आरोपियों ने रुपए नहीं मिलने पर दो आरक्षकों को फोन कर बुला लिया।
पांच मिनट में पहुंच गए कॉन्स्टेबल
आरोपी के कॉल पर 5 मिनट में दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए, जबकि सामान्य परिस्थितियों में 10–15 मिनट लगते हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने भी धमकाया—
“युवती शिकायत कर रही है, सीधे जेल जाओगे।”
परिवार ने तुरंत एसपी को जानकारी दी, जिसके बाद कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव को जांच सौंपी गई। जांच में पाया गया कि पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी और बिना महिला पुलिसकर्मी के मौके पर पहुंचे—जो नियमों का उल्लंघन है।
गिरोह और कितना फैला है?
पुलिस यह जांच कर रही है कि—
गैंग में और कौन शामिल है
अब तक कितने युवकों को ब्लैकमेल किया गया
युवती जबलपुर में किन लोगों के साथ रह रही थी
मुख्य आरोपी विवेक संजीवनी नगर का निवासी और ऑटो चालक है, जबकि साहिल बर्मन निजी नौकरी करता है।
