इंडियन आर्मी ने कश्मीर के ऊंचे इलाकों में पेट्रोलिंग तेज की

Indian Army
Advertisement
श्रीनगर। इंडियन आर्मी ने कश्मीर के ऊंचे इलाकों में पेट्रोलिंग तेज कर दी है ताकि घुसपैठ रोकी जा सके और लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सेंसिटिव इलाकों पर लगातार चौकसी बनाए रखी जा सके भले ही भारी बर्फबारी न हुई हो।
अधिकारियों ने बताया कि आर्मी ने ऊंची पहाड़ियों घने जंगलों और पहाड़ी दर्रों पर अपनी मौजूदगी मजबूत कर ली है ये ऐसे इलाके हैं जहां बर्फबारी के बाद आमतौर पर पहुंचना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा इस मौसम में बर्फबारी की कमी का फायदा आतंकवादी इन इलाकों में घुसपैठ करने की कोशिश में उठा सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह आर्मी के सर्दियों के सिक्योरिटी प्लान का हिस्सा है। ठंड के मौसम में कोहरा धुंध और आम लोगों की कम आवाजाही आतंकवादी गतिविधियों के लिए अच्छे हालात बना सकती है।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है इसलिए सेना खास रास्तों और घुसपैठ के पुराने रास्तों पर नज़र रख रही है ताकि कोई भी आतंकवादी ग्रुप ठिकाने न बना पाए। उन्होंने कहा घने जंगलों और लाइन ऑफ कंट्रोल के आस-पास के इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। बर्फ से बचाव के सामान और मॉडर्न सर्विलांस टूल्स से लैस सैनिक चौबीसों घंटे पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि सेना ने पहले ही सर्दियों के लिए ज़रूरी सामान जमा कर लिया है और ड्रोन और सेंसर के जरिए निगरानी बढ़ा दी है।
