logo

ख़ास ख़बर
गुजरातGeneralगुजरात पुलिस में बड़ा फेरबदल: 74 IPS अफसरों समेत 105 अधिकारियों का तबादला

ADVERTISEMENT

गुजरात पुलिस में बड़ा फेरबदल: 74 IPS अफसरों समेत 105 अधिकारियों का तबादला

Post Media
News Logo
Unknown Author
19 अगस्त 2025, 07:48 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को एक साथ 74 आईपीएस और 31 एसपीएस अधिकारियों के तबादले/प्रमोशन के आदेश जारी किए। राज्य में लंबे समय से पुलिस महकमे में फेरबदल लंबित था। सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक ही बार में पूरे राज्य के पुलिस बेडे़ में बड़ा बदलाव कर दिया। गुजरात में जन्माष्टमी के पर्व के बाद आगे गणेशोत्सव और फिर नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। फेस्टिव सीजन के बाद राज्य के बड़े शहरों में नगर निगमों के चुनाव भी होंगे। सरकार ने जिलों में कई साल से जमें तमाम ऑफिसर्स को हटा मुख्यालय की पोस्टिंग दी है। इनके स्थान पर सरकार ने नए अधिकारियों को मोर्चे पर लगाया है। एक अन्य आदेश में गुजरात सरकार ने 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज अग्रवाल को डायरेक्टर सिविल डिफेंस से हटाकर अब डीजीपी, सीआईडी (क्राइम एंड रेलवे) की जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रांसफर-प्रमोशन में बड़े बदलाव राज्य सरकार ने आईपीएस और एसपीएस ऑफिसर के ट्रांसफर और प्रमोशन में 2012 बैच के अधिकारी डॉ. करणराज वाघेला को एसपी वलसाड से हटाक अब सूरत सिटी में डीसीपी (इकनॉमिक विंग) नियुक्त किया है। सरकार ने राजकोट सिटी में तैनात 2012 बैच के आईपीएस एस वी परमार को जोन-1 डीसीपी से हटाकर अब एसआरपीएफ ग्रुप 15, मेहसाणा का कमांडेंट बनाया है। मोरबी के एसपी राहुल त्रिपाठी को सरकार ने हटाया है। उन्हें अहमदाबाद सिटी में एसओजी का डीसीपी नियुक्त किया है। वडोदरा जिले के एसपी रोहन आनंद को भी राज्य सरकार ने हटा दिया है। उन्हें गांधीनगर में सीआईडी क्राइम की एंटी इकनॉमिक विंग में तैनाती दी गई है। प्रशांत सुम्बे का नर्मदा से हुआ तबादला काफी समय से नर्मदा जिले के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत सुम्बे का सरकार ने तबादला कर दिया है। उन्होंने अब नर्मदा से हटाकर बनासकांठा जिले का एसपी बनाया है। कार्यक्षेत्र के हिसाब से देखें तो बनासकांठा जिला काफी बढ़ा है। ऐसे में यह उनके लिए प्रमोशन की तरह है। प्रशांत सुम्बे आप विधायक चैतर वसावा पर एक्शन लेने के बाद सुर्खियों में आए थे। IPS अभय सोनी को नई जिम्मेदारी वडोदरा सिटी में डीसीपी जोन-2 की जिम्मेदारी संभाल रहे 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी अभय सोनी को सरकार ने वडोदरा में ही नई तैनाती दी है। उन्हें सरकार ने नई नियुक्ति में डीआईजी वेस्टर्न रेलवे वडोदरा नियुक्त किया है। अभी तक यह जिम्मेदारी 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी सरोज कुमारी संभाल रही थीं। नवसारी के एसपी सुशील अग्रवाल को सरकार ने वडोदरा जिले का नया एसपी नियुक्त किया है। वह 2017 बैच के अधिकारी हैं। तो वहीं इसी बैच के दूसरी राहुल पटेल को तापी-व्यारा से हटाकर नवसारी का एसपी बनाया गया है। सफीन हसन-पन्ना मोमाया का भी तबादला वडोदरा में डीसीपी जोन-4 की जिम्मेदारी संभाल रही पन्ना एन मोमाया का भी तबदल हो गया है। अब उन्हें सूरत शहर में डीसीपी (ट्रैफिक) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक अहमदाबाद में डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी सफीन हसन को महीसागर जिले का एस नियुक्त किया गया है। ज्योति पटेल का भी हुआ तबादला अभी तक वडोदरा में डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहीं एसपीएस ऑफिसर्स ज्योति पटेल का भी तबादला हो गया है। उन्हें नर्मदा-एकतानगर एसआरपीएफ ग्रुप 18 का कमांडेंट बनाया गया है। वडोदरा में ही तैनात एसपीएस अधिकारी डीसीपी जोन-1 जूली कोठिया का भी तबादला हो गया है। उन्हें डीसीपी (स्पेशल ब्रांच) सूरत की जिम्मेदारी दी गई है। कैसे हुए अधिकारियों के तबादले? राज्य में पहली बार मुख्यमंत्री, गृह राज्य मंत्री और अपर मुख्य सचिव (गृह) विभाग ने नागरिकों के फीडबैक, पुलिस अधिकारियों के रिपोर्ट कार्ड और फीडबैक पर विचार किया करके आदेश जारी किए हैं। सरकार की बड़ी ट्रांसफर/प्रमोशन सूची में चारों शहरों के कुल 25 पुलिस अधीक्षकों और 32 पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश की खास बात यह है कि सीधी भर्ती के वर्ष 2019-20 के आईपीएस अधिकारी को नगरीय क्षेत्र में में भेजा गया है। वर्ष 2018 या उससे ऊपर के अधिकारी को जिलों में और वर्ष 2012 व 2013 के अधिकारियों को नगरीय आर्थिक अपराध/सीआईडी/आर्थिक अपराध की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)