logo

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशसागरघर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Post Media
News Logo
Peptech Time
18 नवंबर 2025, 10:55 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के इतवारी टोरी स्थित घुसयाना मोहल्ला में घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

घटना 15 नवंबर की है। फरियादी सुलभ उर्फ ईशान यादव ने बताया कि उसकी पहले से अंकित घोषी से रंजिश चल रही है। शाम करीब 5:30 बजे अंकित घोषी अपने साथियों के साथ घर के बाहर आया और गाली-गलौज करते हुए बाहर खड़ी स्कूटी व मुख्य दरवाजे पर पत्थर मारकर तोड़फोड़ करने लगा। इस दौरान घर की महिलाओं से धक्का-मुक्की भी की गई।

मोतीनगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकित पिता मुन्ना उर्फ राजेंद्र घोषी (32) निवासी इतवारी टोरी, सूरज पिता हेमराज अहिरवार (23) निवासी बाघराज वार्ड और अलहान पिता अफरोज खान (18) निवासी चंद्रशेखर वार्ड को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार तीनों आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी। कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)