ADVERTISEMENT
एयरपोर्ट पर टर्मिनल विस्तार शुरू, बैठक क्षमता 150 से बढ़कर 400 सीट होगी

Advertisement
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए ग्राउंड फ्लोर टर्मिनल का विस्तार कार्य शुरू कर दिया गया है। भीड़ बढ़ने से व्यवस्थाओं पर दबाव बन रहा था, जिसे देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुविधाओं को पहले से मजबूत करने की पहल की है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर सुनील मुग्गीरवार के अनुसार एयरलाइंस कंपनियों द्वारा खाली किए गए ऑफिस स्पेस को ऑपरेशन एरिया में बदलकर टर्मिनल विस्तार किया जा रहा है। गेट नंबर 11 के पास बनाए जा रहे नए क्षेत्र के शुरू होने के बाद टर्मिनल की बैठक क्षमता 150 से बढ़कर लगभग 400 हो जाएगी।
पुराना टर्मिनल लगभग तैयार, जनवरी–फरवरी तक संचालन की तैयारी
पुराने टर्मिनल का नवनिर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और इसे जनवरी–फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके शुरू होने से यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
यात्री क्षमता में बढ़ोतरी
अभी एयरपोर्ट की क्षमता 40 लाख यात्रियों प्रतिवर्ष है। बीते साल 38 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया था, जबकि इस साल अक्टूबर तक ही 36 लाख यात्री यात्रा कर चुके हैं। विंटर सीजन में संख्या और बढ़ने की संभावना है, इसी के तहत अग्रिम तैयारी की जा रही है।
55 लाख वार्षिक क्षमता का लक्ष्य
नए विस्तार के साथ एयरलाइंस ऑफिस को पुराने टर्मिनल में स्थानांतरित किया गया है और खाली जगह में नई सीटिंग बनाई जा रही है। पुराने टर्मिनल तैयार होने के बाद वहां छोटे विमान और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जाएगा। दोनों टर्मिनल शुरू होने पर एयरपोर्ट की क्षमता बढ़कर 55 लाख यात्रियों प्रतिवर्ष हो जाएगी।
