ADVERTISEMENT
एमवाय अस्पताल में भर्ती महिला को एक्सपायर्ड सलाइन चढ़ाई, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Advertisement
इंदौर के एमवाय अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। वार्ड 21 में भर्ती 27 वर्षीय रोशनी सिंह को एक्सपायर्ड सलाइन और एंटीबायोटिक “सिप्रो” चढ़ाए जाने की शिकायत पर परिवार ने आपत्ति जताई, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
रोशनी को 12 नवंबर से पेट में एसाइटिक फ्लुइड की समस्या के चलते भर्ती किया गया है। उनके पति सागर सिंह ने बताया कि ड्रिप लाइन पर लगी दवा की वायल की एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी थी। उन्होंने इसकी फोटो लेकर स्टाफ से जवाब मांगा, तो पता चला कि अन्य मरीजों को भी यही एक्सपायर्ड दवा दी जा रही थी। स्पष्टीकरण मांगने पर उन्हें सुपरिटेंडेंट से मिलने को कहा गया, लेकिन मुलाकात नहीं कराई गई।
सागर ने कहा कि वे पिछले तीन महीने से इलाज के कारण बेरोजगार हैं और सरकारी अस्पताल पर भरोसा कर रहे थे, लेकिन एक्सपायर्ड दवा मिलने से डर लगने लगा है। फिलहाल रोशनी की हालत स्थिर है और उसकी निगरानी जारी है।
एमवाय अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव ने शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि संबंधित बैच और स्टॉक की जांच हो रही है। लापरवाही साबित होने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने वार्ड की दवाओं और फार्मेसी स्टॉक की दोबारा जांच भी शुरू कर दी है।
