logo

ख़ास ख़बर
आगरा-मथुरा-गाजियाबादGeneralदिवाली-छठ पर घर जाने की टेंशन, ट्रेनों की सीटें पहले ही फुल

ADVERTISEMENT

दिवाली-छठ पर घर जाने की टेंशन, ट्रेनों की सीटें पहले ही फुल

Post Media
News Logo
Unknown Author
22 अगस्त 2025, 06:26 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

आगरा : दिवाली और छठ पर्व पर ट्रेन से अपनों के पास जाने की इच्छा रखने वाले चिंता में हैं। दो महीने पहले ही ट्रेनों में सीट फुल हो गई है। कई ट्रेन ऐसी हैं जिनमें वेटिंग है और कई में तो वेटिंग भी उपलब्ध नहीं है। लोग आरक्षण कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। दिवाली 21 अक्तूबर को है। छठ पर्व 25 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। इसके लिए अभी 2 महीने का समय बाकी है, लेकिन ट्रेनों में अभी से सीट फुल हो गई हैं। त्योहार मनाने के लिए आमतौर पर लोग एक या दो दिन पहले ही ट्रेनों से जाते हैं। रेलवे की आईआरसीटीसी एप के अनुसार आगरा फोर्ट से गया की ओर चलने वाली सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 18 अक्तूबर के लिए कोई भी सीट उपलब्ध नहीं है। आगरा कैंट-कोलकाता ट्रेन में 18 अक्तूबर को वेटिंग 100 के पार है, स्लीपर कोच में 144 की वेटिंग है। आगरा कैंट से लखनऊ जाने वाली कोटा पटना एक्सप्रेस में 18 अक्तूबर के लिए वेटिंग की सीट भी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही आगरा कैंट से जाने वाली मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में भी 18 अक्तूबर के लिए कोई सीट उपलब्ध नहीं है। आगरा फोर्ट से चलने वाली मरुधर और अवध एक्सप्रेस में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। 18 अक्तूबर के लिए इसमें भी कोई टिकट उपलब्ध नहीं है। आगरा की ओर से चलने वाली ऐसी लंबी दूरी की कई ट्रेनें हैं, जिनमें सामान्य सीट तो क्या वेटिंग की भी सीट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अपने घर वालों के साथ त्योहार मनाने की इच्छा रखने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि त्योहार पर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेन में कोच भी बढ़ाए जाएंगे।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)