ADVERTISEMENT
देवरी के बेलढाना गांव में शराबबंदी लागू, उल्लंघन पर 21 हजार तक जुर्माना

Advertisement
सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलढाना में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से गांव में शराबबंदी लागू करने का निर्णय लिया है। पूरे गांव की सहमति से तय किया गया कि अवैध शराब बेचने पर 21 हजार रुपए और शराब पीने पर 2100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उल्लंघन करने वालों को एक साल के लिए समाज से बहिष्कृत किया जाएगा।
सोमवार को ग्रामीण महिलाएँ और पुरुष देवरी थाने पहुँचे और थाना प्रभारी को शराबबंदी लागू करने तथा सहयोग की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की शांति और युवा पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए शराब पूरी तरह प्रतिबंधित की गई है।
ज्ञापन में स्पष्ट लिखा है कि गांव में शराब की बिक्री और सेवन पूर्णतः बंद रहेगा। नियम तोड़ने पर ग्रामीण स्तर पर जुर्माना और आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी होगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस निर्णय को प्रभावी बनाने में सहयोग देने की मांग की है। देवरी थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
