ADVERTISEMENT
डॉक्टर ने ढाई महीने की बच्ची को एक्सपायर्ड वैक्सीन लगाई, आपत्ति पर दंपती से मारपीट

Advertisement
इंदौर में एक निजी अस्पताल में डॉक्टर द्वारा ढाई महीने की बच्ची को एक्सपायर्ड वैक्सीन लगाने और आपत्ति जताने पर दंपती से मारपीट करने का मामला सामने आया है। दंपती की शिकायत पर जूनी इंदौर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
मूसाखेड़ी निवासी राहुल ठाकुर ने बताया कि वह सोमवार रात पत्नी रोशनी और बच्ची को लेकर सपना-संगीता रोड स्थित मातरम् हॉस्पिटल पहुँचे थे। उन्होंने पीडियाट्रिशियन डॉ. हिमांशु अग्रवाल से बच्ची को Hexa-2 वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगाने के बाद फाइल पर चिपके रैपर पर उन्होंने एक्सपायरी डेट मई 2025 देखी और आपत्ति जताई।
डॉक्टर पर रैपर बदलने और मारपीट का आरोप
राहुल ने आरोप लगाया कि आपत्ति करते ही डॉक्टर ने फाइल पर दूसरा रैपर चिपका दिया। जब उन्होंने एक्सपायर्ड रैपर मांगा तो डॉक्टर ने देने से इनकार कर दिया। बाद में रैपर टेबल पर दिखा, लेकिन उठाने की कोशिश पर डॉक्टर ने छीना और स्टाफ के साथ मिलकर धक्का-मुक्की व मारपीट की। दंपती को जान से मारने की धमकी देकर बाहर निकाल दिया।
राहुल के अनुसार बच्ची शादी के आठ साल बाद हुई है। घटना के बाद डॉक्टर ने पैसे देकर मामला खत्म करने की बात भी कही। दंपती किसी तरह अस्पताल से बाहर निकले और देर रात FIR दर्ज करवाई। बच्ची रो रही है और सुस्त है, इसलिए वे दूसरे डॉक्टर से चेकअप कराने की तैयारी कर रहे हैं।
टीआई का बयान
जूनी इंदौर टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि डॉ. हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।
