logo

ख़ास ख़बर
क्रिकेटGeneralबोल्ड, कैच, बोल्ड… लगातार तीन विकेट लेकर दिखाया तूफानी अंदाज

ADVERTISEMENT

बोल्ड, कैच, बोल्ड… लगातार तीन विकेट लेकर दिखाया तूफानी अंदाज

Post Media
News Logo
Unknown Author
18 अगस्त 2025, 08:27 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

नई दिल्ली : भाई कमाल है. उधर देश की टीम में पहली बार जगह मिली और इधर The Hundred में छा गया खिलाड़ी. हम बात कर रहे हैं. सॉनी बेकर की. 22 साल के इस गेंदबाज ने The Hundred में हैट्रिक लेकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उसने जो किया है वो The Hundred के इतिहास में ओवरऑल यानी मेंस और वीमेंस मिलाकर छठी बार हुआ है. लेकिन, सिर्फ मेंस क्रिकेट की बात अगर करें तो वो द हंड्रेड में हैट्रिक लेने वाला चौथा खिलाड़ी है. उसने आगे किन-किन ने हैट्रिक लेने का कारनामा द हंड्रेड की पिच पर किया है, उनके नाम हम बताएंगे. लेकिन, इससे पहले देखते हैं कि मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के गेंदबाज सॉनी बेकर ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ 17 अगस्त की शाम हैट्रिक का कारनामा कैसे किया? वो 3 गेंदें जिन पर ली हैट्रिक 22 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सॉनी बेकर ने हैट्रिक मैच में डाली 50वीं, 86वीं और 87वीं गेंद पर लिया. मतलब साफ है कि उन्होंने एक सेट में अपनी हैट्रिक पूरी नहीं की बल्कि उसके लिए दो सेट का सहारा लिया. द हंड्रेड में ओवर नहीं होते बल्कि सेट होते हैं. हरेक गेंदबाज 5 गेंदों का एक सेट डालता है. इसी तरह सोनी बेकर ने भी अपनी हैट्रिक लगातार दो सेट में पूरी की है. कैसे-कैसे किया बल्लेबाजों का आउट? The Hundred में ली अपनी पहली हैट्रिक के दौरान सॉनी बेकर ने दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया और एक को कैच आउट कराया. उन्होंने पहला विकेट नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बल्लेबाज डेविड मलान का लिया, जिन्हें उन्होंने अपनी रफ्तार से बीट कर बोल्ड किया. इसके बाद उन्होंने 86वीं गेंद पर टॉम लॉज को डीप मिडविकेट एरिया में कैच आउट कराया. 87वीं गेंद पर उन्होंने जैकब डफी को भी क्लीन बोल्ड किया, जो कि खाता भी नहीं खोल पाए. इस तरह बोल्ड, कैच और बोल्ड के जरिए इंग्लैंड के होनहार गेंदबाज सॉनी बेकर की हैट्रिक पूरी हुई. इंग्लैंड की वनडे टीम में हुआ सेलेक्शन सॉनी बेकर को हाल ही में इंग्लैंड की वनडे टीम में जगह मिली है. उन्हें साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. 15 अगस्त को उस वनडे टीम में उन्हें जगह मिली और उसके बाद 17 अगस्त को खेले पहले ही मैच में उन्होंने हैट्रिक लेकर अपने चयन को सही भी साबित कर दिया है. The Hundred के इतिहास के छठे खिलाड़ी द हंड्रेड के इतिहास में सॉनी बेकर से पहले महिला और पुरुष मिलाकर 5 और गेंदबाजों ने हैट्रिक लिए हैं, जिनमें- सैम करन, इमरान ताहिर, अलाना किंग, टिमाल मिल्स और शबनम इस्माइल- का नाम शामिल है. अब इस लिस्ट में छठा नाम सॉनी बेकर का जुड़ चुका है. वो इस फेहरिस्त में शामिल होने वाले चौथे मेंस क्रिकेटर होंगे.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)