logo

ख़ास ख़बर
जयपुर - जोधपुरGeneralबिजली गुल तो गुस्सा बुलंद, विधायक बोले– अबकी बार अफसरों के सिर पर पड़ेंगी चप्पलें

ADVERTISEMENT

बिजली गुल तो गुस्सा बुलंद, विधायक बोले– अबकी बार अफसरों के सिर पर पड़ेंगी चप्पलें

Post Media
News Logo
Unknown Author
14 अगस्त 2025, 07:29 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। इसी के विरोध में निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल ने एक अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक के समर्थकों ने रंग-बिरंगी चप्पलें हाथ में लेकर बिजली विभाग के दफ्तर तक मार्च किया। आयोजन के तहत लोगों को चप्पलें भी बांटी गईं। इस बीच कुछ लोग बांटी गई चप्पलें लेकर रफूचक्कर हो गए। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बिजली कटौती से परेशान होकर चप्पलों के साथ निकाला मार्च दरअसल, हनुमानगढ़ में 11 केवी लाइन में खराबी के कारण लंबे समय से बिजली की अनियमित आपूर्ति हो रही है। इसी वजह से लोगों में आक्रोश है। इधर, विधायक गणेश राज बंसल के नेतृत्व में समर्थकों ने बिजली विभाग के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करते हुए चप्पल हाथ में लेकर विरोध मार्च निकाला। बताया जाता है कि जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पारीक और बिजली विभाग के सहायक अभियंता के बीच इस मामले को लेकर फोन पर तीखी बहस भी हुई। विधायक ने दी चेतावनी, अगली बार चप्पल सिर पर फेंकेंगे विधायक बंसल ने बिजली विभाग की नाकामी पर कड़ा रोष जताते हुए कहा कि यह रैली विभाग की नाकामी के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो अगली बार अधिकारियों के सिर पर चप्पलें फेंकी जाएंगी। इससे पहले, जब प्रदर्शनकारी बिजली विभाग के दफ्तर के गेट तक पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। नाराज होकर लोगों ने चप्पलें जमीन पर फेंक दीं। प्रदर्शन के साथ ही चप्पलें लेकर लोग गायब इस अनोखे प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने बांटी गई चप्पलें लेकर खुद को भीड़ से अलग कर लिया और गायब हो गए। प्रदर्शन समाप्त होने के बाद, बिजली विभाग के दफ्तर के सामने पड़ी चप्पलें कुछ लोगों ने बोरियों में भर लीं और उठा ले गए। यह पूरी घटना हनुमानगढ़ में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)