ADVERTISEMENT
भंवरकुआ में चोर का आतंक, दो दिन में आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल–लैपटॉप चोरी

Advertisement
इंदौर के भंवरकुआ इलाके में एक शातिर चोर ने दो दिनों में स्टूडेंट और नौकरीपेशा लोगों के कई मोबाइल और लैपटॉप चोरी कर लिए। पहली वारदात के बाद पीड़ित थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर मामला टाल दिया। दूसरी वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर रविवार रात आरोपी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गईं।
भंवरकुआ पुलिस ने श्री लाइब्रेरी होस्टल में रहने वाले हरू वसना मेड़ा की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। हरू मूल रूप से झाबुआ के रहने वाले हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए इंदौर में भाई के साथ रह रहे हैं। शनिवार सुबह आरोपी सफेद शर्ट पहनकर होस्टल में घुसा और हरू तथा उनके भाई के मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। इसी होस्टल में रहने वाले कृष्ण पाल, रवि सुरैलिया और पुलकित यादव के मोबाइल भी उसने चुरा लिए।
रविवार को आरोपी ने छोटी पट्टी निवासी उदित सिंह के कमरे से लेपटॉप चोरी किया। इसके साथ ही प्रखर का लेपटॉप, काक्षित पटले का मोबाइल और लेपटॉप, अमर बिसेन, अजय सिंह यादव और ऋषभ ठाकरे के मोबाइल भी लेकर फरार हो गया।
छात्रों का आरोप: पुलिस की लापरवाही से बढ़ी वारदातें
पीड़ित हरू के मुताबिक, शनिवार को मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर थाने गए थे। पुलिस ने केवल आवेदन लिया और सीसीटीवी देखने की बजाय कहा कि “अपने हिसाब से चोर को ढूंढ लेंगे।” लापरवाही का फायदा उठाकर आरोपी ने अगले ही दिन फिर चोरी कर दी।
