logo

ख़ास ख़बर
देशभोपालभावान्तर योजना के सुचारू संचालन के लिये नोडल अधिकारी करें मंडियों का निरीक्षण- कलेक्टर

ADVERTISEMENT

भावान्तर योजना के सुचारू संचालन के लिये नोडल अधिकारी करें मंडियों का निरीक्षण- कलेक्टर

Post Media

कलेक्टर श्री बालागुरू के ने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत का अर्थ है 

News Logo
PeptechTime, Chhatarpur
10 नवंबर 2025, 10:03 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

कलेक्टर श्री बालागुरू के ने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत का अर्थ है कि संबंधित अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह नहीं निभाई या अपने दायित्व में लापरवाही बरती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासनिक अमला जनता की सेवा के लिए है, इसलिए जनता के काम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यह बात कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक के दौरान अधिकारियों से कही। बैठक में उन्होंने सभी विभागों के समय-सीमा वाले प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और समय सीमा के भीतर सभी प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें प्राथमिकता से बंद कराई जाएं।


कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने भावान्तर भुगतान योजना के प्रभावी एवं पारदर्शी संचालन के लिये अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी नियमित रूप से कृषि उपज मंडियों का निरीक्षण करें और किसानों की तात्कालिक समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि किसानों का उपज के विक्रय के बाद जल्द भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। नीलामी प्रक्रिया के दौरान बोली को कृत्रिम रूप से नीचे आने से रोकने के लिये नोडल अधिकारी और मंडी सचिव को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि मंडी की व्यवस्थाओं के साथ ही व्यापारियों के स्टॉक की जांच भी की जाये तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि भावान्तर भुगतान सभी पात्र किसानों को मिलना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों की सक्रियता और पारदर्शी कार्यप्रणाली से ही किसानों का विश्वास मजबूत होगा और भावान्तर योजना का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सर्जना सिंह यादव, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री रविन्द्र परमार, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, श्रीमती स्वाति मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री जमील खान सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।


निर्माण कार्यों के दौरान अन्य विभागों की संपत्तियों को क्षति न पहुँचाएं

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने बैठक में कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान कई बार अन्य विभागों के निर्माण कार्य या संपत्तियाँ क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे शासन का धन हानि होती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह जनता के पैसे की बर्बादी है, जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि अपने निर्माण कार्य करते समय विशेष सावधानी बरतें, ताकि किसी अन्य विभाग की संपत्ति या संरचना को कोई नुकसान न पहुँचे। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश अन्य विभाग की संपत्ति को क्षति पहुँचती है, तो उसकी तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि जनता को असुविधा न हो। कलेक्टर ने यह भी कहा कि विभागों के बीच आपसी समन्वय और कार्य की पूर्व सूचना प्रणाली को मजबूत किया जाए, ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से हो सकें और सरकारी संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।


किसान करें फसल पैटर्न में बदलाव, सिंचाई के लिये अपनाएं आधुनिक तकनीके

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कृषि, उद्यानिकी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल पैटर्न (क्रॉप पैटर्न) में आवश्यक बदलाव करने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि जल संरक्षण के साथ-साथ किसानों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कम पानी में अधिक उत्पादन देने वाली फसलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। किसानों को स्प्रिंकलर, ड्रिप जैसी सूक्ष्म सिंचाई तकनीकों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए, जिससे जल का समुचित उपयोग हो और सिंचाई की लागत में कमी आए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि कृषि वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों के माध्यम से किसानों को नवीन तकनीक, कम लागत और अधिक उत्पादन वाली फसलों के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि समयानुकूल फसल परिवर्तन और वैज्ञानिक खेती पद्धतियाँ ही भविष्य में कृषि को लाभकारी बनाने का आधार हैं।

एसआईआर कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता, नोडल अधिकारी करें मतदान केंद्रों का भ्रमण

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एसआईआर की प्रक्रिया को गंभीरता से निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी नियमित रूप से मतदान केंद्रों का भ्रमण करें और वहां की स्थिति का निरीक्षण कर एसआईआर कार्य की प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को किसी प्रकार की कठिनाई आती है, तो उसका तत्काल समाधान और हर संभव सहयोग किया जाए। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था भी की जाए, ताकि कार्य में कोई विलंब न हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और सभी का नाम सही रूप से दर्ज हो। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि यह कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है, इसलिए इसे पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ संपन्न किया जाए।

अन्य निर्देश

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में गीता मानस भवन के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर आवंटन की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। उन्होंने रेलवे , राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा अन्य परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण, मुआवजा वितरण तथा नामांतरण की कार्रवाई में गति लाने के लिए राजस्व एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने वन अधिकार के लंबित दावे, वन ग्राम से राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन तथा वन खण्डों के व्यवस्थापन की कार्रवाई में गति लाने के राजस्व तथा वन अधिकारियों को निर्देश दिए।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)