व्यापार समाचारअंतरराष्ट्रीय भारत-UK के बीच हो गई डील अब कपड़े-जूते समेत ये चीजें हो जाएंगी सस्ती, देखें लिस्ट, भारत-यूके डील से दोनों देशों के आम लोगों का भी फायदा होगा !
ADVERTISEMENT
भारत-UK के बीच हो गई डील अब कपड़े-जूते समेत ये चीजें हो जाएंगी सस्ती, देखें लिस्ट, भारत-यूके डील से दोनों देशों के आम लोगों का भी फायदा होगा !
image
Peptech Time, Chhatarpur
24 जुलाई 2025, 12:40 pm IST
Peptech TimeChhatarpur,24 जुलाई 2025, 12:40 pm IST
Advertisement
भारत-यूके डील से दोनों देशों के आम लोगों का भी फायदा होगा. दवाई से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और फैशन तक के सामान सस्ते हो जाएंगे. हालांकि कुछ चीजें महंगी भी होंगी, जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगी. कई सालों की मेहनत के बाद भारत और यूके बीच मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement) हो चुकी है. आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर के लंदन में मुलाकात के दौरान फ्री ट्रेड डील पर हस्ताक्षर हुए हैं. इस डील से दोनों देशों में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंग . साथ ही ग्लोबल स्तर पर दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
