Wednesday, November 19, 2025

logo

BREAKING NEWS
खेल समाचारक्रिकेटBCCI का मेडिकल अपडेट: शुभमन गिल तेजी से रिकवर, गुवाहाटी जाएंगे; दूसरे टेस्ट में खेलने पर बाद में फैसला

ADVERTISEMENT

BCCI का मेडिकल अपडेट: शुभमन गिल तेजी से रिकवर, गुवाहाटी जाएंगे; दूसरे टेस्ट में खेलने पर बाद में फैसला

Post Media
News Logo
Peptech Time
19 नवंबर 2025, 11:18 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर BCCI ने मेडिकल अपडेट जारी किया है। बोर्ड ने बुधवार को प्रेस रिलीज में बताया कि गिल की रिकवरी तेज़ी से हो रही है और वे 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखेगी और दूसरे टेस्ट में उनके खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा।

कोलकाता टेस्ट में गर्दन में चोट लगी थी
गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन 15 नवंबर को गर्दन में चोट लगी थी। मैच के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और एक दिन निगरानी में रखने के बाद 16 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया।

पहली पारी के दौरान वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद गिल बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन स्वीप शॉट खेलते समय गर्दन में दर्द के चलते रिटायर होकर वापस लौट गए। वे केवल 4 रन बना सके। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाते समय गर्दन पर ब्रेस लगा देखा गया था।

कप्तानी पंत के हाथ में रह सकती है
यदि गिल गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेल पाते हैं, तो उपकप्तान ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे। कोलकाता टेस्ट के दौरान भी पंत ने कप्तानी की थी।

सीरीज में भारत 0-1 से पीछे
भारत कोलकाता टेस्ट 30 रन से हार चुका है। साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज बचाने के लिए भारत को दूसरा मैच जीतना होगा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)