Friday, November 21, 2025

logo

BREAKING NEWS
विदेशबांग्लादेश में 5.7 तीव्रता का भूकंप: 6 की मौत, 200 से अधिक घायल; फैक्ट्री में भगदड़, 10 महीने की बच्ची की मौत

ADVERTISEMENT

बांग्लादेश में 5.7 तीव्रता का भूकंप: 6 की मौत, 200 से अधिक घायल; फैक्ट्री में भगदड़, 10 महीने की बच्ची की मौत

Post Media
News Logo
Unknown Author
21 नवंबर 2025, 09:14 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

शुक्रवार सुबह बांग्लादेश में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। भारतीय समयानुसार यह झटके सुबह 10:08 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नरसिंगडी के माधबडी इलाके में था, जो राजधानी ढाका से मात्र 25 किमी दूर है। तेज झटकों से एक दस मंजिला इमारत झुक गई और देशभर में दहशत फैल गई। अब तक 6 लोगों की मौत और 200 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

गाजीपुर की फैक्ट्री में भगदड़ से 150 मजदूर घायल
गाजीपुर के श्रीपुर में डेनिमेक नाम की कपड़ा फैक्ट्री में भूकंप के दौरान मजदूर बाहर निकलने की कोशिश में भगदड़ मच गई, जिससे 150 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। मजदूरों ने आरोप लगाया कि भूकंप के बाद मेन गेट बंद रखा गया, जिससे अफरा-तफरी और बढ़ गई।

10 महीने की बच्ची की दीवार गिरने से मौत
नारायणगंज के रूपगंज में एक दीवार गिरने से 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और एक पड़ोसी घायल हुए। परिवार घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था तभी हादसा हुआ।

क्रिकेट मैच भी रोका गया
भूकंप के झटकों के कारण बांग्लादेश–आयरलैंड इंटरनेशनल क्रिकेट मैच कुछ समय के लिए रोक दिया गया।

कोलकाता में 20 सेकंड तक झटके महसूस
भारत के कोलकाता, कूचबिहार, नादिया, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में भी झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक झटके करीब 20 सेकंड तक रहे। यहां तीव्रता 5.2 दर्ज की गई। किसी नुकसान की खबर नहीं है।

1762 का ‘ग्रेट अराकान भूकंप’ सबसे विनाशकारी
बांग्लादेश के इतिहास में सबसे खतरनाक भूकंप 1762 का था, जिसकी तीव्रता 8.5 रही। इस दौरान 15 मीटर ऊंची सुनामी से चटगांव शहर का बड़ा हिस्सा समुद्र में समा गया था। इसे ग्रेट अराकान अर्थक्वेक के नाम से जाना जाता है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)