ADVERTISEMENT
अफ्रीकी महिला 31.85 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार, स्टूडेंट वीजा पर मुंबई से आई थी

Advertisement
इंदौर में नारकोटिक्स विभाग ने मंगलवार दोपहर रेसिडेंसी क्षेत्र से एक अफ्रीकी महिला को 31.85 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा। बरामद ड्रग्स की कीमत लगभग 15 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। महिला स्टूडेंट वीजा पर भारत में रह रही थी और मुंबई के नालासोपारा में रहती थी। वह बस से इंदौर कोकीन सप्लाई करने आई थी।
मुखबिर से सूचना मिलने पर निरीक्षक राधा जामोद के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर महिला को पकड़ा। पासपोर्ट की जांच में उसका नाम लिंडा, निवासी वेस्ट अफ्रीका, वीज़ा स्टेटस स्टूडेंट वीजा मिला।
गिरफ्तारी के बाद महिला जांच में सहयोग नहीं कर रही है। उसका एप्पल मोबाइल जब्त कर फॉरेंसिक जांच को भेजा गया है, ताकि इंदौर में सप्लाई नेटवर्क और संपर्क व्यक्तियों का पता चल सके। टीम चैट, कॉन्टैक्ट्स और पेमेंट ट्रेल की जांच कर रही है।
महिला के खिलाफ रात 10:26 बजे NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। कार्रवाई में निरीक्षक हरीश सोलंकी, उपनिरीक्षक सीमा मिमरोट और नारकोटिक्स टीम शामिल रही।
