ADVERTISEMENT
अमेरिका भारत को देगा 100 जेवलिन मिसाइल सिस्टम और 216 एक्सकैलिबर स्मार्ट प्रोजेक्टाइल, 775 करोड़ की डील

Advertisement
अमेरिका भारत को 100 जेवलिन मिसाइल सिस्टम (FGM-148) और 216 एक्सकैलिबर स्मार्ट तोपगोले (M982A1) बेचने जा रहा है। दोनों देशों के बीच हुई इस डील की कीमत 92.8 मिलियन डॉलर (करीब 775 करोड़ रुपए) है। अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (DSCA) ने बताया कि इस बिक्री के लिए आवश्यक मंजूरी और डिटेल्स अमेरिकी संसद कांग्रेस को भेज दी गई हैं।
DSCA के मुताबिक ये हथियार भारत को मौजूदा और भविष्य के खतरों से निपटने में मदद करेंगे।
जेवलिन मिसाइल—टैंकों और बख्तरबंद वाहनों की दुश्मन
FGM-148 जेवलिन एक पोर्टेबल एंटी-टैंक मिसाइल है, जिसे टैंक, बख्तरबंद वाहन और बंकर को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टारगेट की हीट सिग्नेचर पहचानकर हमला करती है।
रेंज: 2500 मीटर
धुआं, धूल और खराब मौसम में भी सटीक हमला करने में सक्षम
एक्सकैलिबर—40–50 किमी रेंज वाला स्मार्ट गोला
M982A1 एक्सकैलिबर GPS-गाइडेड स्मार्ट प्रोजेक्टाइल है। यह तोप से छोड़ा जाता है लेकिन स्मार्ट बम की तरह सटीक हमला करता है।
सामान्य तोप रेंज: 15–20 किमी
एक्सकैलिबर की रेंज: 40–50 किमी तक
