logo

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशछतरपुरअबार माता से लौट रहे श्रधालुओं से भरी टैक्सी पलटी, वृद्ध महिला की मौत

ADVERTISEMENT

अबार माता से लौट रहे श्रधालुओं से भरी टैक्सी पलटी, वृद्ध महिला की मौत

Post Media

हादसे के बाद सड़क किनारे पलटी पड़ी टैक्सी

News Logo
Peptech Time
18 नवंबर 2025, 08:02 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

छतरपुर। जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक धार्मिक यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। सड़क पर अचानक मवेशियों के झुंड के आ जाने के कारण टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही दुखद मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

यह दुर्घटना बमनौरा थाना अंतर्गत अबार माता से दर्शन कर लौट रही टैक्सी में हुई। टैक्सी में कुल 13 महिला श्रद्धालु सवार थीं, जो अपने गाँव महाराजगंज (थाना बड़ामलहरा) से किराए पर टैक्सी लेकर अबार माता के दर्शन के लिए गई थीं। दर्शन के बाद वापस लौटते समय, मंदिर से महज एक किलोमीटर आगे अबार नाला के पास अचानक भैंसों का एक झुंड सड़क पर आ गया, जिसके कारण टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 60 वर्षीय गोरी बाई आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई, और शेष 12 महिलाएं घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा भेजा गया। वहाँ डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि 13 महिलाओं का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बड़ामलहरा सिविल अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस मामले में समाजसेविका कल्पना चौरसिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)