ADVERTISEMENT
आबकारी विभाग की औचक कार्रवाई से मचा हड़कंप

Peptech Time, Chhatarpur
16 नवंबर 2025, 09:55 am IST
Peptech TimeChhatarpur,16 नवंबर 2025, 09:55 am IST
Advertisement
शनिवार शाम छिंदवाड़ा में आबकारी विभाग की अचानक कार्रवाई से शहर के कई इलाकों में हड़कंप मच गया। कलेक्टर हरेंद्र नारायण के निर्देश पर विभाग की तीन विशेष टीमों ने एक साथ शराब दुकानों और आसपास के क्षेत्रों में औचक निरीक्षण शुरू किया।
बस स्टैंड, फव्वारा चौक, दीवानचीपुरा, रेलवे स्टेशन, नरसिंहपुर नाका, खजरी नाका, परतला, चंदनगांव, इमलीखेड़ा और सब्जी मंडी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब सेवन और पिलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। कई जगह लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसे हालात बन गए।
मौके से सभी पीने वालों को हटाया गया, जबकि शराब पिलाने वालों पर मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह गश्ती अभियान देर रात तक जारी रहेगा। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चौहान, भारती गौड़, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी सहित पूरी टीम शामिल रही।
