logo

ख़ास ख़बर
देशGeneral75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी को समर्पित, बीजेपी का सेवा पखवाड़ा अभियान

ADVERTISEMENT

75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी को समर्पित, बीजेपी का सेवा पखवाड़ा अभियान

Post Media
News Logo
Unknown Author
22 अगस्त 2025, 11:30 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले महीने 17 सितंबर को 75वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हर साल की तरह इस बार भी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी. बीजेपी ने इसके लिए खासी तैयारी भी की है. बीजेपी देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा कार्य चलाएगी. साथ ही पार्टी देशभर के 70 से अधिक शहरों में मोदी विकास मैराथन का आयोजन करेगी. इसके अलावा ग्रामीण अंचल में सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन करेगी. चलाएगी स्वच्छता और ब्लड डोनेशन कैंप बीजेपी हर साल पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाती रही है. इस दौरान पार्टी देशभर के अलग-अलग हिस्सों में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान, 1000 जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप, एक पेड़ मां के नाम, वोकल फॉर लोकल, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन करेगी. 76 शहरों में मोदी विकास मैराथन इसके अलावा बीजेपी देश के 76 बड़े शहरों में मोदी विकास मैराथन का आयोजन भी करेगी. ग्रामीण स्तर पर बीजेपी की ओर से सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा. इस आयोजन के दौरान पार्टी की कोशिश रहेगी कि बड़ी संख्या में लोग इसमें शिरकत करें. यह सेवा पखवाड़ा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्टूबर तक चलेगा. पिछले साल भी मनाया था सेवा पखवाड़ा पिछले साल भी बीजेपी ने जोर-शोर से सेवा पखवाड़ा मनाया था. पिछले साल पेरिस ओलंपिक गेम्स के बाद सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया था जिसमें बीजेपी ने पेरिस पैरालंपिक के सभी प्रतिभागियों के लिए प्रदेश मुख्यालय में अभिनंदन किया था. साथ ही दिव्यांग खिलाड़ियों को सहायक उपकरण देने का कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे. तब बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में रक्तदान शिविर भी लगाया था. साथ ही स्कूल और अस्पतालों में स्वच्छता अभियान भी चलाया था. इसके अलावा पीएम मोदी के व्यक्तित्व और उपलब्धियों पर 15 दिनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. साथ ही कई जगहों पर बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया था. तब एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया था. इस बार भी यह अभियान चलाया जाएगा.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)