ADVERTISEMENT
58 वर्षीय बुजुर्ग शिकायतों की ‘माला’ पहनकर लोटते हुए पहुंचे कलेक्टर कार्यालय

Advertisement
उज्जैन में मंगलवार की जनसुनवाई में अनोखा दृश्य देखने को मिला। बड़नगर तहसील के 58 वर्षीय उस्मान अल्लानूर अपनी शिकायतों की 50 से अधिक प्रतियों को धागे से जोड़कर ‘माला’ की तरह गले में डालकर लोटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। जनसुनवाई खत्म हो चुकी थी, फिर भी कलेक्टर रौशन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को तुरंत बुजुर्ग से मिलने भेजा।
जमीन का नक्शा बदलकर नामांतरण का आरोप
उस्मान अल्लानूर का आरोप है कि शेखपुर गांव में कागजों में हेरफेर कर उनकी जमीन का नक्शा बदल दिया गया और नामांतरण गांव के ही वकील नासिर खान के नाम कर दिया गया। वे बीते तीन साल से पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम और पुलिस से लेकर कई विभागों में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं मिला।
शिकायतों की माला पहनकर पहुँचे कलेक्टर कार्यालय
बुजुर्ग 55 किलोमीटर दूर बड़नगर से उज्जैन कलेक्टर भवन तक आए। उन्होंने 2022 से अब तक की 50 से ज्यादा शिकायतें जोड़कर माला बनाई और उसी के साथ अपनी व्यथा सुनाने पहुंचे। उनका कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही।
पेड़ों की कटाई और झूठी रिपोर्ट का आरोप
उस्मान के अनुसार हाल ही में उनके खेत के पेड़ काटे गए। विरोध करने पर उनके खिलाफ चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई, जिससे वे और भी परेशान हैं।
कलेक्टर की पहल, एसडीएम पहुंचे
कलेक्टर रौशन सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम पवन बारिया को तुरंत भेजा। एसडीएम ने बुजुर्ग की शिकायत सुनी और संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश देने की बात कही।
