logo

ख़ास ख़बर
क्रिकेटGeneral5,6,4,8,6… बल्लेबाज ने बना डाली बॉलिंग की दुर्गति

ADVERTISEMENT

5,6,4,8,6… बल्लेबाज ने बना डाली बॉलिंग की दुर्गति

Post Media
News Logo
Unknown Author
22 अगस्त 2025, 06:36 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

नई दिल्ली : द हंड्रेड लीग के 23वें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसका किसी को उम्मीद नहीं थी. ट्रेट रॉकेट्स के एक तेज गेंदबाज ने केवल 5 गेंद पर इतने रन लुटा दिए कि उनकी टीम जिता हुआ मैच हार गई. इस गेंदबाज ने केवल द हंड्रेड लीग के इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंककर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. इंग्लैंड का ये गेंदबाज जब बॉलिंग करने के लिए आया तो नीता अंबानी की टीम को जीत के लिए 35 गेंदों में 83 रनों की जरूरत थी, लेकिन तेज गेंदबाज सैम कुक 5 गेंदों में 32 रन लुटाकर अपनी टीम ट्रेट रॉकेट्स जीत से काफी दूर कर दिया. सैम कुक का खराब गेंदबाजी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुक ने द हंड्रेड लीग 2025 में ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ काफी खराब गेंदबाजी की और 32 रन लुटा दिए. इससे ओवल इनविंसिबल्स की जीत काफी आसान हो गई. 171 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ओवल इनविंसिबल्स को एक समय जीत के लिए 35 गेंदों में 83 रनों जरूरत थी. इसके बाद ट्रेट रॉकेट्स के तेज गेंदबाज सैम कुक गेंदबाजी के लिए आए और मैच का नक्शा ही पलट कर रख दिया. PM मोदी के बिहार दौरे पर RJD हमलावर, लालू बोले- नीतीश की राजनीति का पिंडदान करने आ रहे उन्होंने पहली गेंद पर वाइड के साथ पांच रन दे दिए. दूसरी गेंद पर फिर वाइड फेंकी. फिर कुक ने एक लीगल गेंद फेंकी, जिस पर सैम करन ने छक्का जड़ दिया. दूसरी लीगल गेंद पर सैम करन ने फिर चौका मारा. इसके बाद कुक ने नो बॉल फेंकी. इस पर सैम करन ने छक्का जड़ते हुए 8 रन बटोर लिए. इसके बाद दो लीगल गेंदों पर सैम करन ने आठ रन बटोर लिए. इस तरह सैम कुक ने 5 गेंदों में 32 रन लुटा दिए. इससे ट्रेट रॉकेट्स मैच में काफी पिछड़ गया. ट्रेट रॉकेट्स ने गंवाया मैच सैम कुक की इस खराब गेंदबाजी की वजह से ट्रेट रॉकेट्स ने 6 विकेट से मैच गंवा दिया. सैम कुक ने पहले 10 ओवर में केवल 6 रन दिए थे, लेकिन इसके बाद 5 गेंदों में 32 रन लुटा दिए. इसके साथ ही वो द हंड्रेड लीग में सबसे खराब गेंदबजी करने वाले बॉलर बन गए हैं. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेट रॉकेट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए. जवाब में ओवल इनविंसिबल्स की टीम 11 गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)