व्यापार समाचारशेयर बाजार450 अंक गिरने के बाद बाजार संभलकर बंद:सेंसेक्स 84 अंक चढ़कर 84,562 पर पहुंचा; जानें उतार-चढ़ाव में नुकसान से बचने के तरीके
ADVERTISEMENT
450 अंक गिरने के बाद बाजार संभलकर बंद:सेंसेक्स 84 अंक चढ़कर 84,562 पर पहुंचा; जानें उतार-चढ़ाव में नुकसान से बचने के तरीके

सेंसेक्स 84 अंक चढ़कर
Peptech Time, Chhatarpur
14 नवंबर 2025, 01:07 pm IST
Peptech TimeChhatarpur,14 नवंबर 2025, 01:07 pm IST
Advertisement
आज शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह भारी गिरावट के बाद बाजार आखिर में थोड़ा संभलकर बंद हुआ। बिहार में NDA की जीत के बाद मार्केट में तेजी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन शुरुआती गिरावट ने निवेशकों को निराश किया।
14 नवंबर शुक्रवार को सेंसेक्स 84 अंक बढ़कर 84,562 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 31 अंक चढ़कर 25,910 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय करीब 450 अंक टूटकर 84,029 तक पहुंच गया था।
मार्केट के ऐसे उतार-चढ़ाव निवेशकों के लिए नुकसान का कारण भी बन सकते हैं और सही समय पर खरीदारी का मौका भी देते हैं। अब आसान शब्दों में समझते हैं कि आज बाजार क्यों हिला और इसका निवेशकों पर क्या असर पड़ सकता है।

