logo

BREAKING NEWS
व्यापार समाचारशेयर बाजार₹150 से कम का शेयर और 727% रिटर्न: Focus Business Solution Ltd ने किया बड़ा बोनस शेयर का ऐलान

ADVERTISEMENT

₹150 से कम का शेयर और 727% रिटर्न: Focus Business Solution Ltd ने किया बड़ा बोनस शेयर का ऐलान

Post Media

hihi

News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
25 अगस्त 2025, 09:30 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

Focus Business Solution Ltd ने अपने निवेशकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी 29:50 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है. इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास कंपनी के 50 शेयर हैं, उन्हें अतिरिक्त 29 बोनस शेयर मिलेंगे. यह प्रस्ताव अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है. कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ दिन पहले अपना फ्रेश 52-वीक हाई बनाया है. बीते एक साल में शेयर 104 फीसदी चढ़ चुका है.

बोनस शेयर का डिटेल

यह बोनस 10 रुपये के फेस वैल्यू पर जारी किया जाएगा और इसके लिए कंपनी अपने फ्री रिजर्व और सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट का उपयोग करेगी, जो कि 31 मार्च 2025 तक की बैलेंस शीट के अनुसार होगा. इस प्रक्रिया में कुल 2.67 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी और 26,72,231 नए बोनस शेयर जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही, कंपनी की पेड-अप शेयर कैपिटल 4.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 7.28 करोड़ रुपये हो जाएगी. कंपनी का टारगेट है कि ये बोनस शेयर 19 अगस्त 2025 तक निवेशकों के खाते में क्रेडिट कर दिए जाएं या भेज दिए जाएं.

कर्ज वसूली में माहिर है कंपनी

Focus Business Solution Ltd की शुरुआत 2006 में हुई थी और यह कंपनी खासतौर पर बैंकों, एनबीएफसी (NBFC) और अन्य वित्तीय संस्थानों के लिए कर्ज वसूली और कलेक्शन सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी को ऑथराइज्ड एजेंट के रूप में काम करने की अनुमति है और यह मुख्य रूप से उन खातों की वसूली करती है जो समय पर भुगतान नहीं कर रहे हैं. इसके लिए यह टेली कॉलिंग, फील्ड विजिट, और जरूरत पड़ने पर वाहन या संपत्ति को जब्त करने जैसे तरीकों का उपयोग करती है.

वित्तीय नतीजे रहे दमदार

वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के दौरान कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी की नेट सेल्स 23.91 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी अधिक है. वहीं, नेट प्रॉफिट 0.74 करोड़ रुपये रहा, जो कि साल दर साल 28 फीसदी की बढ़ोतरी है.

शेयर बाजार में जोरदार प्रदर्शन

Focus Business Solution Ltd ने शेयर बाजार में भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 62.20 करोड़ रुपये है. 23 जून को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 135 रुपये था.

एक महीने में 16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

बीते एक साल में शेयर 115 फीसदी चढ़ चुका है.

अगर लंबे समय की बात करें, तो कंपनी के शेयर ने 5 वर्षों में 727 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: यहां पर किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं है. केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.


Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)